जयपुरः हनुमान बेनीवाल ने सर्वदलीय बैठक के बहिष्कार की घोषणा की है. कल स्पीकर वासुदेव देवनानी ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. लेकिन बेनीवाल ने उसमें आने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक बुलाने से पहले RPSC भंग की जाए. नए सिरे से चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति हो. क्योंकि आज भी RPSC की वेबसाइट पर बाबूलाल कटारा नजर आ रहे थे.
#Jaipur: हनुमान बेनीवाल ने की सर्वदलीय बैठक के बहिष्कार की घोषणा
— First India News (@1stIndiaNews) January 17, 2024
कल स्पीकर वासुदेव देवनानी ने बुलाई है सर्वदलीय बैठक, कहा-'सर्वदलीय बैठक बुलाने से पहले की जाए RPSC भंग, नए सिरे से चेयरमैन और सदस्यों...#RajasthanWithFirstIndia @VasudevDevnani @hanumanbeniwal @yogesh2727sh1 pic.twitter.com/mk1ewXg5Ts
बता दें कि हनुमान बेनीवाल RLP प्रमुख और विधायक है. जिन्होंने कल स्पीकर वासुदेव देवनानी द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बहिष्कार की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक बुलाने से पहले RPSC भंग की जाए. नए सिरे से चेयरमैन और सदस्यों की नियुक्ति हो.