हरियाणा के मंत्री विपुल गोयल ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- युवाओं को मिलें बेहतर पायलट ट्रेनिंग सुविधाएं

हरियाणा के मंत्री विपुल गोयल ने अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- युवाओं को मिलें बेहतर पायलट ट्रेनिंग सुविधाएं

चंडीगढ़: हरियाणा के नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने अधिकारियों की बैठक ली. जहां उन्होंने उड्डयन विभाग के विभिन्न विषयों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए. कहा कि हमें प्रदेश के लोगों को बेहतर उड्डयन सेवाएं देनी हैं.उन्होंने पायलट स्टूडेंट्स के लिए बेहतर से बेहतर ट्रेनिंग सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में काम करने को कहा.

उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेटियों को ट्रेनिंग में और अधिक सुविधाएं मिलें, इसके लिए कार्य किया जाएगा. बैठक के दौरान विभिन्न विषयों की समीक्षा के दौरान उन्होंने हिसार एयरपोर्ट के संचालन के लिए लाइसेंस संबंधी अपडेट लिए और शेष प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए गति से काम करने को कहा. 

इसी दौरान उन्होंने अंबाला में बनने वाले एयरपोर्ट के सम्बन्ध में भी विस्तृत जानकारी ली और कहा कि प्रत्येक कार्य की फुलप्रूफ प्लानिंग करके कार्यों को आगे बढ़ाया जाए. 

Advertisement