चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली के आरोपों पर आज SC में होगी सुनवाई, चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर को सुप्रीम कोर्ट में होना होगा पेश

नई दिल्ली: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में धांधली मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा. CJI डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ सुनवाई करेगी.  चुनाव के रिटर्निंग ऑफिसर को आज सुप्रीम कोर्ट में पेश होना होगा.

कोर्ट में पेश होकर अपने आचरण के बारे में स्पष्टीकरण देना होगा. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने रिटर्निंग ऑफिसर को फटकार लगाई थी. कहा था कि अधिकारी मतपत्र कैसे खराब कर सकता है? उस पर मुकदमा चलना चाहिए इलेक्टोरल प्रोसेस का मजाक हुआ है.

CJI ने कहा था कि रिटर्निंग ऑफिसर कैमरे की तरफ देख रहा है. वह कैमरे की तरफ क्यों देख रहा है, उसका व्यवहार संदिग्ध है. सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव से जुड़े सभी दस्तावेज और वीडियो रिकॉर्ड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल को सौंपने का निर्देश दिया था. 

 

सुप्रीम कोर्ट ने चंडीगढ नगर निगम की आगामी बैठकों को अगली सुनवाई तक टालने को कहा था SC ने कहा था कि ज़रूरत लगी तो फिर चुनाव करवाए जाएंगे.