चूरू में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, तापमान पहुंचा 50.5 डिग्री सेल्सियस के पार

चूरूः गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. नौतपा में गर्मी एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रही है. इसी कड़ी में चूरू में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है. जिले में तापमान 50.5 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है. 1 जून 2019 के बाद इस बार  50.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है. जून 2019 में 50.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ था. 

जो अब तक का सबसे गर्म दिन दर्ज हुआ था . ऐसे में एक बार फिर से तापमान  50.5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा. और आज देशभर में चूरू है सबसे ज्यादा गर्म रहा. 

श्रीगंगानगर में 49.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 49 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 49 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 48.3 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 48.2 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 48 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 46 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं राजधानी जयपुर में 46.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ है.