4 संभागों में भारी बारिश का अलर्ट, दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना

4 संभागों में भारी बारिश का अलर्ट, दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना

जयपुर: भादो में कहीं पर तेज तो कहीं पर हल्की बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया. जयपुर, बीकानेर, चूरू, सीकर, नागौर, चित्तौड़गढ़, पाली, राजसमंद जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया. मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही एक दो दौर भारी बारिश के होने की संभावना जताई जा रही है. वहीं जयपुर शहर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, भीलवाड़ा, जोधपुर, अजमेर जिले में येलो अलर्ट जारी किया. मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है. 

4 संभागों में भारी बारिश का अलर्ट:
जयपुर, अजमेर, उदयपुर और जोधपुर संभाग में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया. आज विदर्भ और आसपास के क्षेत्र के ऊपर परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. वहीं मानसून ट्रफ लाइन बीकानेर, कोटा से गुजर रही है. ऐसे में आज जयपुर, अजमेर, उदयपुर व जोधपुर संभाग में मध्यम बारिश होगी. 

वहीं कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई है. पूर्वी राजस्थान में 5-6 दिन मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश जताई गई है. दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना जताई है. जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों को छोड़कर सभी जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.