जयपुरः राजस्थान में एक बार फिर तेज बारिश का दौर शुरू हुआ है. आज राजस्थान के 2 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 22 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. सावन के आखिरी सप्ताह भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है.
प्रदेश में सीजन में सामान्य से 38% ज्यादा बारिश हो चुकी है. उदयपुर, सिरोही, प्रतापगढ़, झालावाड़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों को छोड़कर शेष सभी जिलों में औसत से अधिक बारिश हुई है. पिछले 24 घंटे के दौरान टोंक के निवाई में 136 एमएम, टोंक शहर में 83, देवली में 69, सवाई माधोपुर के बौंली में 82, मलारना डूंगर में 64, वजीरपुर में 67, गंगापुर सिटी में 58, दौसा के रामगढ़ पचवाड़ा में 71, राहुवास में 45, करौली में 145, श्रीमहावीरजी में 90, सपोटरा में 83, जयपुर के आंधी में 58, तूंगा में 57 और केकड़ी 67 एमएम बरसात दर्ज की गई है.
इनके अलावा भरतपुर, सीकर, जोधपुर, भीलवाड़ा, चितौड़गढ़, बूंदी, बारां, अलवर और बीकानेर में भी 1 से 3 इंच तक बरसात दर्ज हुई है.
#Jaipur: प्रदेश में एक बार फिर शुरू हुआ तेज बारिश का दौर
— First India News (@1stIndiaNews) August 11, 2024
आज राजस्थान के 2 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, वहीं 22 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट किया जारी, सावन के आखिरी सप्ताह भी तेज बारिश की संभावना...#RajasthanWithFirstIndia #WeatherUpdate pic.twitter.com/SnlFN6f0LF