हिमाचलः हिमाचल में मानसून आफत बन कर बरस रहा है. लैंडस्लाइड,फ्लैश फ्लड से तबाही का मंजर छा गया है. फ्लड की 31,बादल फटने की 22 और भूस्खलन की 18 घटनाएं हुईं है. जिसके चलते 883 करोड़ का नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री ने मंडी के आपदा प्रभावित गांवों डेजी,पखरैर का दौरा किया. ऐसे में CM सुखविंदर सुक्खू ने केंद्र से मदद मांगी है.
हिमाचल के सिरमौर में शिलाई के पास कल बड़े भूस्खलन के कारण हाटकोटी को पांवटा से जोड़ने वाला एनएच-707 अवरुद्ध हो गया है. शिमला के कुछ हिस्सों में भी गिरे पेड़ों के कारण यातायात बाधित रहा. कल शाम तक,करीब 200 सड़कें बंद रहीं,जिनमें NH-707 भी शामिल है. हिमाचल में सबसे ज्यादा प्रभावित मंडी जिला है,जहां 140 सड़कें बंद हुई.
मौसम विभाग का हिमाचल में 21 और 22 जुलाई को 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया गया. अलग-अलग हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश का 'ऑरेंज' अलर्ट है. 20 जुलाई तक विभिन्न जिलों में भारी वर्षा के लिए 'येलो' अलर्ट जारी किया गया है.