बारां में NH-27 पर भीषण हादसा,कार के उड़े परखच्चे, 3 की मौत, गंभीर घायल युवती ने कोटा ले जाते समय तोड़ा दम

बारां में NH-27 पर भीषण हादसा,कार के उड़े परखच्चे, 3 की मौत, गंभीर घायल युवती ने कोटा ले जाते समय तोड़ा दम

बारां: बारां में NH-27 पर भीषण हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. गड्ढों को बचाने के चक्कर में पिकअप में कार जा घुसी. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई,गंभीर घायल युवती ने कोटा ले जाते समय दम तोड़ दिया. NH-27 पर गजनपुरा के पास कोटा जाते समय हादसा हुआ. 

कार सवार सभी मृतक यूपी लखनऊ और गौरखपुर निवासी है. डिप्टी ओमेन्द्र सिंह शेखावत, कोतवाली CI योगेश चौहान मौके पर पहुंचे. देर रात 2 बजे एंबुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया. लखनऊ निवासी नमन चतुर्वेदी पु़त्र रामकुमार कार चला रहा था.

लखनऊ की जया शर्मा पुत्री विनोद शर्मा ने भी कोटा ले जाते समय दम तोड़ दिया. दो अन्य मृतक राहुल कुमार पुत्र राकेश कुमार, गौरखपुर निवासी अरिंकामिश्रा पुत्री सुनील मिश्रा की मौत हुई. कोतवाली थाना पुलिस ने शव मोर्चरी में रखवाए ,परिजनों को सूचना दी. आज परिजनों के बारां आने के बाद पोस्टमार्टम होगा.

बारां में NH-27 पर भीषण हादसा,कार के उड़े परखच्चे:
-गड्ढों को बचाने के चक्कर में पिकअप में जा घुसी कार
-3 की मौत,गंभीर घायल युवती ने कोटा ले जाते समय तोड़ा दम
-NH-27 पर गजनपुरा के पास कोटा जाते समय हादसा
-कार सवार सभी मृतक यूपी लखनऊ और गौरखपुर निवासी
-डिप्टी ओमेन्द्र सिंह शेखावत,कोतवाली CI योगेश चौहान पहुंचे मौके पर
-देर रात 2 बजे एंबुलेंस की मदद से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया
-लखनऊ निवासी नमन चतुर्वेदी पु़त्र रामकुमार चला रहा था कार
-लखनऊ की जया शर्मा पुत्री विनोद शर्मा ने भी कोटा ले जाते समय तोड़ा दम
-दो अन्य मृतक राहुल कुमार पुत्र राकेश कुमार,
-गौरखपुर निवासी अरिंकामिश्रा पुत्री सुनील मिश्रा की हुई मौत
-कोतवाली थाना पुलिस ने मोर्चरी में रखवाए शव,परिजनों को सूचना दी
-आज परिजनों के बारां आने के बाद होगा पोस्टमार्टम