नई दिल्लीः ICC रैंकिंग में भी 'चैंपियंस' का दबदबा रहा है. वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 10 में भारत के 4 बल्लेबाज शामिल है. जिसमें टीम के कप्तान रोहित शर्मा टॉप 3 में पहुंचे है. वनडे बैटिंग रैंकिंग में 2 स्थान की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंचे है. सबसे बड़ा फायदा चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 76 रन की मैच जिताऊ पारी से फायदा मिला.
वहीं टॉप पर अभी भी भारत का ही कब्जा है. ओपनर शुभमन गिल वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज है. विराट कोहली 5वें नंबर, श्रेयस अय्यर 8वें स्थान पर बरकरार है. गेंदबाजी रैंकिंग में कुलदीप-जडेजा को 3-3 स्थान का फायदा मिला है.
भारतीय क्रिकेट टीम शिखर परः
कुलदीप यादव तीसरे पायदान और जडेजा 10वें पायदान पर पहुंचे है. भारतीय क्रिकेट टीम 122 अंक लेकर शिखर पर है. बता दें कि भारत ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर अपना कब्जा जमाया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम ने जीत हासिल कर ट्रॉफी को अपने नाम किया है.