IGI एयरपोर्ट पर कस्टम्स की बड़ी कार्रवाई, 6.5 करोड़ का गांजा जब्त, दो भारतीय नागरिकों को किया गिरफ्तार

IGI एयरपोर्ट पर कस्टम्स की बड़ी कार्रवाई, 6.5 करोड़ का गांजा जब्त, दो भारतीय नागरिकों को किया गिरफ्तार

नई दिल्लीः IGI एयरपोर्ट पर कस्टम्स ने बड़ी कार्रवाई की है. एयरपोर्ट पर 6.5 करोड़ का गांजा जब्त किया गया है. एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने दो भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए नागरिकों से 6554 ग्राम मारिजुआना बरामद किया है. 

ड्रग्स को 13 पैकेट्स में पैक कर, दो ट्रॉली बैग में छुपाया गया था. आरोपी बैंकॉक से फ्लाइट नंबर TG-323 के जरिए दिल्ली पहुंचे थे. ग्रीन चैनल से निकलते समय दोनों यात्रियों को प्रोफाइलिंग के आधार पर रोका गया. कस्टम्स अधिकारियों ने बैग एक्स-रे व तलाशी की, जिसमें 13 पैकेट्स बरामद हुए.