जयपुरः राजधानी में भारत सोलर एक्सपो का आगाज हो गया है. ऊर्जा विभाग और RSA के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन किया गया. JECC सभागार में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शुभारम्भ किया. कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में राजस्थान ऐसा प्रदेश है जो आने वाले समय में बड़ा बनने जा रहा है. PM मोदी जब गुजरात के CM थे उन्होंने गुजरात में एक अलख जगाई.
भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देशः
सोलर के माध्यम से कैसे क्लीन एनर्जी कि शुरुआत हो ये सोचा ? आज मुझे खुशी है कि सोलर के क्षेत्र में हमारा देश आगे है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतान्त्रिक देश है. जनसंख्या में बड़ा देश होने के बाद भी हमने रिन्यूएबल एनर्जी के जरिये व्यापक कार्ययोजना बनाई. जब दुनिया जलवायु परिवर्तन से परेशान थी, जब हमने प्रकृति का ध्यान रखा. मकर संक्रांति पर हम पेड़ कि पूजा करते है,मिट्टी को मां मानते है. हम जलवायु परिवर्तन के लिए हमेशा चिंतित रहे है. रिन्यूएबल एनर्जी के लिए राजस्थान खास तौर पर प्रयास कर रहा है. इसके लिए CM भजनलाल शर्मा धन्यवाद के पात्र है. हम सूर्य की पूजा करते हैं, हमारी जीवन शैली भी पर्यावरण के अनुकूल है. रिन्यूएबल एनर्जी में आज देश में सबसे ज्यादा तरक्की करने वाला राजस्थान है.
रिन्यूएबल एनर्जी में राजस्थान पहले नंबर परः
ऊर्जा राज्यमंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हो रहा राजस्थान का विकास है. राजस्थान का कोई भी मामला हो, केन्द्र से भी सहयोग मिलता है. केंद्र से कोई भी आवश्यकता हो तो ओम बिरला सेतु का काम कर रहे है. RR के MoU को धरातल पर उतारने के लिए हमारी सरकार प्रयास कर रही है. रिन्यूएबल एनर्जी में राजस्थान पहले नंबर है,सूर्य भगवान का आशीर्वाद हमें मिल रहा है. बड़ी से बड़ी कम्पनी राजस्थान की तरफ देखती है. राजस्थान ऊर्जा के माध्यम से पूरे देश को रोशन करेगा.
राजस्थान क्लीन एनर्जी की आपूर्ति करेगाः
राजस्थान में अक्षय ऊर्जा की उपलब्धता किसी से छिपी नहीं है. लेकिन पिछले सालों में अक्षय ऊर्जा को लेकर कोई खास काम नहीं हुआ. CM भजनलाल शर्मा ने जिम्मेदारी संभालने के साथ ही ऊर्जा विभाग पर विशेष फोकस किया. नतीजा आपके सामने है, हम क्लीन एनर्जी में देशभर में पहले पायदान पर है. हमने एकीकृत ऊर्जा नीति बनाई, जिससे हम नई दिशा की और बढ़ रहे है. देशभर में जल्द ही राजस्थान क्लीन एनर्जी की आपूर्ति करेगा.