महात्मा गांधी मेडिकल यूनिवर्सिटी का 8वाँ दीक्षांत समारोह, बतौर मुख्य अतिथि मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ हुए शामिल, देखिए खास रिपोर्ट

जयपुरः महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज़ एंड टेक्नोलॉजी का आठवां दीक्षांत समारोह यूनिवर्सिटी परिसर स्थित आर.एल.स्वर्णकार ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया. समारोह में बतौर मुख्य अतिथि खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने चिकित्सा, दंत चिकित्सा, नर्सिंग, पैरामेडिकल, एलाइड हेल्थ साइंसेज़ एवं हेल्थ मैनेजमेंट संकायों के 835 से अधिक विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की. इसके साथ ही 34 प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया.

आर.एल.स्वर्णकार ऑडिटोरियम में उपस्थित मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए दिन काफी अहम रहा. कई सालों की मेहनत के बाद जैसे ही मेडिकल स्टूडेंट्स को उपाधियां मिली, तो उनके साथ साथ पैरेंट्स के चेहरे गर्व से खिल उठे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि चिकित्सक बनना अपने-आप में सौभाग्य की बात है, क्योंकि चिकित्सा के माध्यम से पीड़ित मानवता की सेवा का अवसर मिलता है, उन्होंने कहा कि डिग्री एक मजबूत नींव है, जिस पर एक कुशल और संवेदनशील चिकित्सक का निर्माण होता है, विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों, अनुशासन, करुणा एवं पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने का संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि किसी का जीवन और स्वास्थ्य डॉक्टर के हाथ में होता है, ऐसे में सर्वोत्तम परिणाम देने का सतत संकल्प होना चाहिए,

खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने मंच से की  MGUMST की तारीफ
राठौड ने महात्मा गांधी अस्पताल की संवेदनशील सेवाओं का किया जिक्र
उन्होंने कहा कि अस्पताल में एक से बढ़कर एक अनुभवी चिकित्सक है  
ये ही वजह है कि मरीज को समय पर तत्काल उपचार मिलता है
कार्यक्रम में बोले चेयरपर्सन-कम-चांसलर डॉ. विकास चंद्र स्वर्णकार
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य केवल डिग्रियाँ प्रदान करना नहीं,
बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायी एवं संवेदनशील स्वास्थ्य पेशेवर तैयार करना है
उन्होंने बताया कि किस तरह अत्याधुनिक तकनीक, विश्वस्तरीय उपकरणों एवं
विशेषज्ञों की टीम के माध्यम से अस्पताल और श्रीराम कैंसर सेंटर में सेवाएं दी जा रही है

उपाधि मिलते ही मेडिकल स्टूडेंट्स के चेहरे खिले
महात्मा गांधी मेडिकल यूनिवर्सिटी का 8वाँ दीक्षांत समारोह
समारोह में 49 विद्यार्थियों को सुपर-स्पेशियलिटी (डीएम/एमसीएच),
131 को पीजी (एमडी/एमएस), 23 को एमडीएस, 60 को बीडीएस,
22 को एमपीटी, 71 को बीपीटी, 7 को एमओटी, 18 को बीओटी, 19 को पीएचडी,
20 को एमफिल, 4 को एमएससी मेडिकल, 13 को एमएससी, 67 को बीएससी नर्सिंग तथा
138 विद्यार्थियों को बीएससी (सभी कोर्स) की उपाधियाँ एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए 

संस्थापक चेयरमैन डॉ. एम. एल. स्वर्णकार ने कहा कि MGUMST ने अल्प समय में चिकित्सा शिक्षा, अनुसंधान एवं रोगी-सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है, यह दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं निरंतर प्रगति का प्रतीक है, कुलपति डॉ. अचल गुलाटी ने कहा कि विश्वविद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ अनुसंधान, नवाचार एवं आधुनिक चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ कर रहा है, जिससे विद्यार्थी वैश्विक स्तर पर दक्ष एवं प्रतिस्पर्धी बन सकें,