नई दिल्ली: भारत ने एशिया कप का खिताब जीत लिया है. चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को दी शिकस्त है. पाकिस्तान ने भारत को 147 रन का लक्ष्य दिया था. भारत ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया.
जीत के हीरो तिलक वर्मा ने नाबाद 69 रन की पारी खेली. रिंकू सिंह ने चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. भारत ने नौवीं बार एशिया कप का खिताब जीता है. एशिया कप-2025 में पाक को 3 बार टीम इंडिया ने धूल चटाई है.
फाइनल मैच में पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 146 रन बनाए थे. जवाब में भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में मैच जीत लिया. तिलक वर्मा ने 69 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके.