बीसलपुर बांध में घटी पानी की आवक, अब मात्र एक गेट खोलकर निकाला जा रहा पानी

बीसलपुर बांध में घटी पानी की आवक, अब मात्र एक गेट खोलकर निकाला जा रहा पानी

जयपुर : बीसलपुर बांध में पानी की आवक घट गई है. मौसम साफ होने के साथ ही बीसलपुर बांध में पानी की आवक घट रही है. अब मात्र एक गेट खोलकर बांध से पानी निकाला जा रहा है. डाउनस्ट्रीम में 3 हजार क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है.

गेट नंबर 9 को आधा इंच खोलकर पानी निकाला जा रहा है. पूर्व में 6 गेट खोलकर डाउनस्ट्रीम में पानी निकाला जा रहा था. बांध के भराव क्षेत्र में त्रिवेणी की ऊंचाई 3.10 मीटर है.

वहीं करौली जिले के सबसे बड़े पांचना बांध का जलस्तर 258.25 मीटर हो गया है. विगत दो-तीन दिन बारिश के दौर के चलते बांध का जलस्तर बढ़ा है. पिछले रविवार को बांध का जलस्तर 257.90 मीटर होने पर गेट बंद किए थे. 

बांध का उच्चतम जल भराव स्तर 258.62 मीटर है. इस बार 39 दिन तक बांध के गेट खुले रहे थे.बांध की कुल भराव क्षमता के मुकाबले करीब चार गुना जल निकासी की हो चुकी है.