VIDEO: जयपुर के 35 बांधों में कुल 27 हजार एमएम बारिश दर्ज, जिले में कई गांवों में खराब हो गई खरीफ की फसल, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: प्रदेश में बरस रही मानसून की मेहर के बीच जयपुर जिले के बांधों में भी जमकर आवक हो रही है, वर्तमान में जिले के 10 बांधों पर चादर चल रही है और कई गांवों के खेत जलमग्न हो गए. उधर, बारिश का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है और ग्रामीणों की चिंता भी. किस बांध में कितना पानी और क्या हालात.

जयपुर जिले में जल संसाधन विभाग के 35 बांधों की बात करें तो 10 बांधों पर अब तक चादर चल रही है और कई बांध लबालब होने को हैं. उधर, हिंगोनिया बांध में अब तक 1096 एमएम, बुचारा में 1024 और रामगढ़ बांध में 727 एमएम बारिश दर्ज हो चुकी है. इस मानसून 35 बांधों को मिलाकर 27 हजार एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज की गई, जो रिकॉर्ड है. छापरवाड़ा सहित कई बांध हैं जो लगातार दूसरी बार लबालब हुए हैं. उधर, जल संसाधन विभाग जिले के बांधों की लगातार  मॉनिटरिंग कर रहा है. 

जयपुर जिले के 10 बांधों पर चल रही चादर 
-छापरवाड़ा में चल रही 1.11 फीट की चादर 
-कानोता बांध में चल रही 2.5 फीट की चादर 
-शील की डूंगरी में चल रही 1.1 फीट की चादर 
-खेजड़ी में चल रही 9 फीट की चादर 
-शिव की डूंगरी में चल रही 1.9 फीट की चादर 
-नयासागर पर चल रही 6 फीट की चादर 
-हनुमान सागर गागरडू में चल रही 2 फीट की चादर 
-चंदलाई में चल रही 10 फीट की चादर 
-बांडोलाव नरेना में चल रही 6 फीट की चादर 
-धोबोलाव में चल रही 3 फीट की चादर 

जयपुर जिले में दूदू के तीनों बड़े बांध लबालब हुए और अब चादर भी चल रही है. वहीं पानी की अधिकता के चलते कई जगह से नाले उफान पर हैं और कई जगह सड़क बह गई. ऐसे में जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता डीएस बेनिवाल और अधिशाषी अभियंता अनिल थालोर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. पंचायत के जिन बांधों में खतरा बना हुआ है, उन बांधों के लिए फंड की दरकार है, लेकिन मानसून के तीन चरण निकलने के बाद भी पैसा स्वीकृत नहीं किया गया है. 

जयपुर जिले के बांधों में बारिश का आंकड़ा 
-जयपुर जिले के बांधों में 2 सिंतबर सवेरे 8 बजे तक दर्ज बारिश का आंकड़ा
-रामगढ़ बांध में अब तक 727 एमएम, छापरवाड़ा 914 एमएम, कालख 900 एमएम,
-कानोता 594 एमएम, खरड़ में 654, हिंगोनिया 1096 एमएम, नेवटा 744 एमएम, 
-कूकस में 683 एमएम, मानसागर (जलमहल) में 859 एमएम,
-दूबली में 594 एमएम, पाटन में 860 एमएम, 
-खेजड़ी में 723 एमएम, शील की डूंगरी में 932 एमएम, शिव की डूंगरी में 892 एमएम
-चंदलाई में 771 एमएम,  हनुमान सागर गागरडू में 838 एमएम, 
-रायवाला में 715 एमएम, बांडोलाव नरेना में 678 एमएम, नीझर में 809 एमएम, 
-जवानपुरा में 891 एमएम और बुचारा में 1024 एमएम बारिश दर्ज 
-जिले के 35 बांधों में अब तक 27093 एमएम बारिश हुई दर्ज 

जयपुर जिले के बांधों की बात करें तो कमोबेश सभी में 500 एमएम से ज्यादा बारिश दर्ज हो चुकी है. जिन बांंधों में लगातार पानी आ रहा है वहां पिछले 15 दिन से चादर चल रही हैं और अच्छी बात यह है कि किसी प्रकार के नुकसान या जनहानि की सूचना नहीं मिली. हालाकि शनिवार और रविवार को बांधों पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है और प्रशासन के इंतजाम फेल साबित होते दिखाई भी दे रहे हैं. बड़ी बात तो यह है कि अत्यधिक बारिश के चलते कई गांवों में खरीफ की फसल खराब हो गई और किसान मुआवजे की मांग भी करने लगे हैं. अकेले छापरवाड़ा बांध से निकले पानी से सेवा, मंगलवाड़ा, छापरवाड़ा, मुंगीथला और छापरी गांव में खेत जलमग्न हो गए.