जयपुर में सुबह से लगातार बरस रहे मेघ, कई इलाके हुए जलमग्न, जाम के कारण बिगड़े हालात

जयपुर में सुबह से लगातार बरस रहे मेघ, कई इलाके हुए जलमग्न, जाम के कारण बिगड़े हालात

जयपुरः जयपुर में मूसलाधार बारिश जारी है. सुबह से लगातार मेघ बरस रहे है. बारिश के कारण कई इलाके जलमग्न हो चुके है. 200 फीट बायपास पानी भरने से वाहन चालक परेशान हो रहे है. भारी बारिश में रेंग-रेंग कर वाहन चल रहे है. वहीं अन्य इलाकों में जाम के कारण हालात बिगड़े है. 

पिछले आधे घंटे से लोग जाम में फंसे हैं. भारत जोड़ो सेतु पर लंबा जाम लगा है. ऐसे में ऑफिस जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है.     

वहीं निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी है. बारिश के कारण लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है. ऐसे में दुपहिया वाहन चालकों को दिक्कत आ रही है, यही कारण है कि वाहन रेंग-रेंगकर चल रहे है. बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.