जयपुर : मावठ के साथ नववर्ष की शुरुआत हुई है. राजधानी जयपुर में मौसम का मिजाज बदला है. राजधानी के कई इलाकों में बूंदाबांदी हो रही है. बूंदाबांदी से तापमान में भारी गिरावट दर्ज हुई है. बूंदाबांदी के साथ आज जयपुर में कोहरे का असर भी दिखा. हालांकि सीजन की पहली मावठ से किसानों चेहरे खिल गए हैं. यह मावठ रबि की फसल के लिए अमृत का काम करेगी.
नए साल पर इंद्र देवता हुए प्रसन्न तो किसानों के खिले चेहरे:
रावतसर में नए साल की शुरुआत बूंदा-बांदी व कोहरे के साथ हुई है. नए साल पर इंद्र देवता प्रसन्न हुए तो किसानों के चेहरे खिले. बूंदा बांदी से फसलों को अमृत मिलेगा. वहीं न्यू ईयर के पहले दिन सर्द हवाओं के साथ ठिठुरन बढ़ी. साथ ही नए साल पर लोग बड़ी संख्या में मंदिरों व गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने पहुंच रहे है. नया साल खुशियों भरा आए सभी ईश्वर से यही प्रार्थना कर रहे हैं.
गंगापुर में नए साल का आगाज बारिश के साथ:
गंगापुर में नए साल का आगाज बारिश के साथ हुआ है. सुबह साढ़े तीन बजे से गंगापुर इलाके में बारिश हो रही है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते बेमौसम बारिश का दौर शुरू हो गया है. अचानक बारिश ने ठिठुरन बढ़ा दी है. जगह जगह लोग ठंड से बचाव को लेकर अलाव का सहारा ले रहे हैं. बेमौसम बारिश गेहूं,चना और सरसों की फसल के लिए वरदान साबित होगी.
टोडारायसिंह में मौसम का मिजाज बदलते ही तापमान में आई गिरावट:
टोडारायसिंह में इंद्रदेव ने नए साल 2026 की पहली सुबह का स्वागत बारिश की फुहारों के साथ किया. उपखंड क्षेत्र में आसमान से बरसी फुहारों के साथ नववर्ष का आगाज हुआ. मौसम का मिजाज बदलते ही तापमान में गिरावट आई. आमजन को अल सुबह से ही सर्दी का अहसास होने लगा. किसानों की फसलों को हल्की बारिश व बूंदाबांदी से लाभ होगा.
उत्तरी भारत में पश्चिमी विक्षोभ का सरहद पर सीधा असर:
पोकरण में नववर्ष की पहली सुबह घने कोहरे व सर्द हवाओं के साथ हुई. उत्तरी भारत में पश्चिमी विक्षोभ का सीधा असर सरहद पर हो रहा है. भारत-पाक सीमा से सटे सरहदी जिले में खासा असर दिख रहा है. कड़ाके की सर्दी के साथ ही शीतलहर का दौर शुरू हुआ. आसमान में घना कोहरा छाया, विजिबिलिटी कम हुई. वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पर्यटक सरहदी जिले की आभा का जमकर लुफ्त उठा रहे है. सरहदी जिले के नहरी इलाके सबसे सर्द रहने लगे हैं.
ब्यावर में बारिश ने किया नववर्ष 2026 का स्वागत:
ब्यावर में बारिश ने नववर्ष 2026 का स्वागत किया. ब्यावर में रात 2 बजे से रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है. बारिश और शीत लहर ने शहर में ठिठुरन बढ़ा दी है. पारा 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. शहरवासियों को नए साल में सर्दी का तोहफा मिला है.
नए साल की पूर्व संध्या पर सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ:
मावठ ने मौसम का मिजाज बदल गया है. नए साल की पूर्व संध्या पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ. बुधवार को राज्य के कई शहरों में मावठ हुई. पश्चिमी विक्षोभ का परिसंचरण हरियाणा और उसके आसपास क्षेत्र में बना है. करीब 3 दिन तक पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा. राजधानी जयपुर में भी अल सुबह से मावठ जारी है. मावठ के कारण किसानों के चेहरों पर रौनक उमड़ी है.