VIDEO: जयपुर में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर अहम फैसला, अब ऑटो रिक्शा के बढ़ाए जाएंगे परमिट, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: राजधानी जयपुर की सड़कों पर पब्लिक ट्रांसपोर्ट में जल्द ही एक नया बदलाव देखने को मिलेगा. परिवहन विभाग ने शहर में चलने वाले ऑटो रिक्शा की संख्या और उनके ईंधन (फ्यूल) को बेहतर तरीके से नियंत्रित करने के लिए अहम फैसला लिया है. इसके तहत आने वाले दिनों में पांच हजार नए एलपीजी या सीएनजी ऑटो रिक्शा के परमिट जारी किए जाएंगे. साथ ही पेट्रोल और डीजल से चलने वाले पुराने ऑटो के परमिट को धीरे-धीरे बंद किया जाएगा.

यह फैसला न केवल शहर की बढ़ती हुई ट्रैफिक समस्या को नियंत्रित करने की दिशा में कारगर साबित होगा, बल्कि वायु प्रदूषण को कम करने और स्वच्छ ईंधन को प्रोत्साहन देने के नजरिए से भी एक अनूठी पहल मानी जा रही है. एलपीजी और सीएनजी जैसे क्लीन फ्यूल आधारित वाहनों की संख्या में वृद्धि से जयपुर जैसे ऐतिहासिक और पर्यटन नगरी को स्वच्छ और स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने में भी मदद मिलेगी. जयपुर में पहले से ही दो हजार से अधिक स्कूल वाहनों में सीसीटीवी और जीपीएस जैसे सुरक्षा उपकरण लगाए जा चुके हैं. अब सार्वजनिक परिवहन में भी इस प्रकार की योजनाएं जयपुर को स्मार्ट सिटी की ओर अग्रसर करेंगी.जयपुर शहर में ऑटो रिक्शा संचालन की अधिकतम सीमा 35 हजार तय है. फिलहाल इनमें से करीब 25 हजार ऑटो एलपीजी और सीएनजी जैसे स्वच्छ ईंधन पर चल रहे हैं, जबकि बाकी 10 हजार ऑटो अब भी पेट्रोल और डीजल चालित हैं. वर्ष 2017 में ही पुराने पेट्रोल-डीजल ऑटो की संख्या को सीमित कर दिया गया था. 

परिवहन विभाग के नियमों के मुताबिक अब इन पारंपरिक ईंधन वाले ऑटो रिक्शाओं के परमिट का नवीनीकरण केवल तब ही संभव है, जब वाहन को एलपीजी या सीएनजी में बदला जाए. यानी भविष्य में नए परमिट या रिन्यूअल सिर्फ साफ-सुथरे ईंधन वाले ऑटो को ही मिलेंगे. हाल ही में हुई यातायात नियंत्रण बोर्ड की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया कि अब जयपुर की शहरी सीमा में कुल 30 हजार ऑटो रिक्शा एलपीजी/सीएनजी चालित होंगे, जबकि केवल पांच हजार पेट्रोल/डीज़ल चालित ऑटो को ही चलने की अनुमति रहेगी. यानी पुराने दस हजार में से पांच हजार डीजल-पेट्रोल ऑटो को चरणबद्ध रूप से सीज किया जाएगा, और उनकी जगह अब केवल एलपीजी/सीएनजी चालित ऑटो को संचालन की अनुमति मिलेगी. इसके लिए परिवहन विभाग जल्द ही पांच हजार नए एलपीजी/सीएनजी ऑटो परमिट जारी करने की तैयारी में है.