Jaisalmer Bus Fire: जैसलमेर बस हादसे में 20 यात्रियों की मौत, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने जताया दुख

Jaisalmer Bus Fire: जैसलमेर बस हादसे में 20 यात्रियों की मौत, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने जताया दुख

जैसलमेरः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने जैसलमेर हादसे पर दुख जताया है. बस में आग लगने से कई लोगों की मौत पीड़ादायक है. मैं शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं. 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर एयरपोर्ट से महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचे. बर्न यूनिट में भर्ती यात्रियों व उनके परिजनों से सीएम ने मुलाकात की. सीएम ने पूरे हादसे पर दुख जताते हुए सभी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. सीएम के साथ चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल, मंत्री केके विश्नोई, शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी, त्रिभुवन सिंह भाटी, पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, JDA आयुक्त उत्साह चौधरी सहित जनप्रतिनिधिगण व अधिकारीगण साथ उपस्थित रहे. 

20 यात्रियों की मौत
जैसलमेर बस हादसे में 20 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है. सीएम भजनलाल शर्मा के साथ स्थानीय विधायक महंत प्रतापपुरी ने घटना स्थल का जायजा लिया. घटनास्थल का जायजा लेने के बाद महंत प्रतापपुरी ने मीडिया को हादसे को लेकर ब्रीफ किया. कहा कि अधिकारियों ने सीएम को जो जानकारी दी है उसके मुताबिक हादसे में अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है. 19 यात्रियों के शव बस से निकाले गए थे. इसके अलावा जोधपुर रेफर किए गए एक यात्री की मौत हो चुकी है. सभी शव बुरी तरह से झुलसे हुए हैं. 

शवों की पहचान कर पाना मुश्किल
शव इतनी बुरी तरह से जले हुए हैं कि उनकी पहचान कर पाना मुश्किल है. सभी शवों का DNA सैंपल लिया गया है, परिवार वालों से DNA मैच कराया जाएगा. शवों की पहचान नहीं हो पाने की वजह से अभी तक मृतकों की सूची जारी नहीं की गई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका है. बस में कोई इमरजेंसी दरवाजा नहीं था. इमरजेंसी गेट नहीं होने की वजह से कोई भी यात्री बाहर नहीं निकल सका. जोधपुर रेफर किए गए कई यात्रियों की हालत बेहद गंभीर है. सरकार उनके इलाज का इंतजाम कर रही है 

मुआवजे का ऐलान
जैसलमेर बस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई है. कहा कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को 2 लाख रुपए का मुआवजा मिलेगा. वहीं घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी.