स्विंग के किंग जेम्स एंडरसन को मिलेगा इंग्लैंड का सबसे बड़ा सम्मान, क्रिकेट जगत में रच चुके है कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड !

स्विंग के किंग जेम्स एंडरसन को मिलेगा इंग्लैंड का सबसे बड़ा सम्मान, क्रिकेट जगत में रच चुके है कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड !

नई दिल्लीः क्रिकेट जगत में स्विंग के किंग नाम से जाने वाले खिलाड़ी जेम्स एंडरसन को शायद ही कोई नहीं जानता हो. वो खिलाड़ी जिसने क्रिकेट की दुनिया में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए है. और अब इसी कड़ी में जेम्स एंडरसन को इंग्लैंड का सबसे बड़ा सम्मान दिया जाएगा. उन्हें क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान के लिए नाईटहुड सम्मान दिया जाएगा. खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, 

सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाजः
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने अपना पद छोड़ते समय कुछ पुरुस्कारों के नाम का एलान किया था. इसमें के नाम जेम्स एंडरसन का भी शामिल था. वहीं खास बात ये है कि एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज है, उनके नाम 704 विकेट है. वहीं इस फेहरिस्त में पहले नंबर पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन 800 और दूसरे नंबर पर दिवंगत शेन वार्न 708 है.

एंडरसन इंग्लैंड के 13वें क्रिकेटरः
वहीं अगर इस पुरस्कार पर नजर डाले तो इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टियर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस को भी ये सम्मान मिल चुका है. इनके बाद जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के 13वें क्रिकेटर हैं जो नाईटहुड सम्मान से सम्मानित होंगे.  उनसे पहले इयान बॉथम (2007), बॉयकॉट (2019), कुक (2019) और स्ट्रॉस (2019) को नाईटहुड सम्मान मिल चुका है.

ऐसा रहा प्रदर्शनः
एंडरसन का क्रिकेट के मैदान पर प्रदर्शन जबरदस्त रहा है. एंडरसन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए 188 टेस्ट मैच में 704 विकेट चटकाएं है. 194 वनडे में 269 और 19 अंतर्राष्ट्रीय टी20 में 18 विकेट अपने नाम दर्ज किए है. एंडरसन ने कुछ समय पहले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा है. 

Advertisement