JCTSL में शामिल होने जा रही 150 इलेक्ट्रिक बसें, प्रथम चरण में बगराना डिपो से होगा 75 बसों का संचालन

जयपुर : जयपुर शहर को जनवरी में 150 PM E बसें मिलेगी. जनवरी माह में JCTSL में 150 इलेक्ट्रिक बसें शामिल होने जा रही हैं. प्रथम चरण में बगराना डिपो से 75 बसों का संचालन होगा. 

सम्भवतः मार्च महीने से नई बसों का GCC मॉडल पर संचालन शुरू होगा. बगराना डिपो में विद्युत कनेक्शन और चार्जिंग स्टेशन का काम पूरा होगा. टोड़ी आगार से भी 75 बसों का संचालन किया जाएगा. 

टोड़ी डिपो में विद्युत कनेक्शन नहीं होने के चलते बसों के संचालन में देरी हो सकती है. राज्य सरकार 500 इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की भी तैयारी कर रही है. जिनमें से 50 डबल डेकर बसें होंगी.