लैंड फॉर लैंड के मामलों को लेकर जेडीए ने लागू की नई SOP, रिंग रोड और सेक्टर रोड का मिलेगा जमीनी मुआवजा

लैंड फॉर लैंड के मामलों को लेकर जेडीए ने लागू की नई SOP, रिंग रोड और सेक्टर रोड का मिलेगा जमीनी मुआवजा

जयपुरः लैंड फॉर लैंड के मामलों को लेकर जेडीए नई SOP लागू की है. राज्य सरकार की नीति के तहत SOP जारी की है. रिंग रोड और सेक्टर रोड का जमीनी मुआवजा मिलेगा. अब इस नई एसओपी के खातेदारों को मुआवजा दिया जाएगा. 

आपसी समझौते के बाद दिए जाने वाले आरक्षण पत्र और विकसित भूखंड के आवंटन के लिए समय सीमा निर्धारित की है. जोन कार्यालय में आरक्षण पत्र और विकसित भूखंड के आवंटन की फाइल कितने दिन में निस्तारित होगी. इस बारे में इस SOP में समय सीमा निर्धारित की गई है. 

Advertisement