झुंझुनूं में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन कल, 27 लाख किसानों को मिलेगा 1200 करोड़ का बीमा क्लेम

झुंझुनूं में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन कल, 27 लाख किसानों को मिलेगा 1200 करोड़ का बीमा क्लेम

झुंझुनूं : झुंझुनूं में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन कल आयोजित होगा. 27 लाख किसानों को 1200 करोड़ का बीमा क्लेम मिलेगा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा , केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शिरकत करेंगे.  

किसानों को बीमा क्लेम डीबीटी के जरिए हस्तांतरित करेंगे. पहला मौका है जब झुंझुनूं से देशभर के किसानों के खातों में बीमा क्लेम राशि जाएगी. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं. 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन होगा. केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी और कैबिनेट मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा भी विशिष्ट अतिथि होंगे. 

झुंझुनूं शहर में हवाई पट्टी पर दोपहर 1 बजे कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम में शेखावाटी सहित अन्य जिलों के भी करीब 30 हजार किसान शामिल होंगे.