हिमाचलः लोकसभा चुनाव को लेकर हिमाचल प्रदेश के मंडी संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी बनाई गई एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आज नामांकन दाखिल किया. इस दौरान हिमाचल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल व अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे. इससे पहले कंगना रनौत रोड शो भी किया.
कंगना रनौत ने कहा कि मंडी के लोग और मेरे लिए उनका प्यार मुझे यहां ले आया है. हमारे देश में महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी पहचान बना रही हैं. कुछ दशक पहले मंडी में भ्रूण हत्या की घटनाएं ज्यादा होती थीं। आज मंडी की महिलाएं सेना, शिक्षा और राजनीति के क्षेत्र में है.
बता दें कि मंडी से बीजेपी ने अभिनेत्री कंगना रनौत को टिकट दिया है. वहीं कांग्रेस से विक्रमादित्य सिंह पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे हैं. हिमाचल प्रदेश में सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को लोकसभा चुनाव है. जबकि 4 जून को मतगणना होगी.