करौली में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर, एक महिला की मौत

करौली में बड़ा सड़क हादसा, अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर, एक महिला की मौत

करौलीः अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से महिला की मौत हो गई है. वहीं दो अन्य घायल हुए है. हिण्डौन के शेरपुर गांव के पेट्रोल पंप के पास ट्रैक्टर ने तीन महिलाओं को टक्कर मार दी. सूरौठ पुलिस ने तीनों महिलाओं को हिण्डौन के जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने रामा देवी जाटव निवासी शेरपुर को मृत घोषित किया. 

गंभीर घायल महिला हरदेई को जयपुर रैफर किया गया है. जबकि दूसरी घायल सोहनदेई का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. तीनों महिलाएं राराशाहपुर गांव में एक शादी समारोह में हलवाई के साथ पूड़ी बेलने गई थी. सूरौठ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.