इस्तीफे पर किरोड़ी लाल मीणा का बयान, कहा-मुझे नहीं थी किसी बड़े पद की चाहत, नैतिकता के नाते मैंने इस्तीफा दिया

जयपुर: इस्तीफे पर किरोड़ी लाल मीणा का बयान सामने आया है. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मुझे किसी बड़े पद की चाहत नहीं थी. नैतिकता के नाते मैंने इस्तीफा दिया. 20 दिन पहले ही सीएम को इस्तीफा दे दिया था. जल्द दिल्ली बड़े नेताओं से मिलने जाऊंगा. बेक होना मेरे फितरत में ही नहीं है. मैंने डेढ़ माह पहले ही गाड़ी और अन्य सरकारी सुविधा लेने बंद कर दी थी. 

आपको बता दें कि डॉ. किरोड़ीलाल मीणा इस्तीफा देने के बाद आज मीडिया से रूबरू हुए. डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि मैंने नैतिकता के नाते इस्तीफा दिया. मेरी तप, तपस्या, मेहनत के बावजूद मैं पार्टी को जिता नहीं सका. मैंने मेरी घोषणा को पूरा किया है. मुख्यमंत्री जी को 20 दिन पहले जानकारी दे दी थी. पिछले डेढ़ महीने से सरकारी सुविधाएं छोड़ी, केवल कुछ जरूरी मीटिंग ली, फाइलें निपटाई. आलाकमान ने मुझे कल दिल्ली बुलाया है.

उन्हें अवगत कराऊंगा. किसी पद की लालसा के कारण इस्तीफा नहीं दिया है. मैं मेरे प्रभाव क्षेत्र में मेरी पार्टी को नहीं जिता सका इसलिए इस्तीफा दिया. मुझे जनता ने निराश किया, इसलिए अंतरात्मा की आवाज पर इस्तीफा दे दिया. मैंने इस्तीफा दिया है, स्वीकार करना या नहीं करना आलाकमान तय करेगा. मैंने इस्तीफा देकर लोगों से मेरा वचन पूरा किया है.