किशनगढ़-रेनवाल में रेस्टोरेंट में सिलेंडर ब्लास्ट होने का मामला, हादसे में एक की हुई मौत, दो अन्य गंभीर घायल

किशनगढ़-रेनवाल में रेस्टोरेंट में सिलेंडर ब्लास्ट होने का मामला, हादसे में एक की हुई मौत, दो अन्य गंभीर घायल

जयपुर: किशनगढ़-रेनवाल में रेस्टोरेंट में सिलेंडर ब्लास्ट हादसे में एक की मौत हो गई है वहीं दो अन्य गंभीर घायल हो गए हैं. सिलेंडरों में धमाके के बाद 2 मंजिला बिल्डिंग धराशायी हो गई है.

उप जिला अस्पताल में इलाज के बाद एक गंभीर घायल को जयपुर रैफर किया है. सूचना पर SDRF की टीम भी मौके पर पहुंची है. नगरपालिका और दमकलकर्मियों द्वारा लगातार राहत और बचाव कार्य जारी है. रेस्टोरेंट में घरेलू सिलेंडरों का कमर्शियल उपयोग हो रहा था.

घटना की सूचना के बाद SDM सर्वेश शर्मा, जोबनेर DSP खलील अहमद, अधिशासी अधिकारी सूर्यकांत शर्मा, स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद है. मृतक कृष्णकांत पटेल UP निवासी रेस्टोरेंट में हलवाई का काम करता था.