पहली पत्नी को छोड़ा, तलाक नहीं लिया… फिर भी दूसरी शादी रचाने पहुंच गया कांस्टेबल! परिवार ने पहुंचकर रुकवाया शादी समारोह

पहली पत्नी को छोड़ा, तलाक नहीं लिया… फिर भी दूसरी शादी रचाने पहुंच गया कांस्टेबल! परिवार ने पहुंचकर रुकवाया शादी समारोह

अलवर: राजस्थान के अलवर जिले के अरावली बिहार थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक बड़ा हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब विजय मंदिर थाने में तैनात कांस्टेबल जयकिशन अपनी दूसरी शादी रचाने सिगनेट होटल पहुंच गया. जानकारी मुताबिक यह विवाह 30 नवंबर की शुभ लगन में एक युवती के साथ होना तय था, लेकिन इससे पहले ही उसकी पहली पत्नी ने मौके पर पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया.पहली पत्नी ने पुलिस को दिए अपने बयान में चौंकाने वाला खुलासा किया कि वर्ष 2021 से वह अपने पति से अलग रह रही है, लेकिन जयकिशन ने आज तक उससे तलाक नहीं लिया. बिना तलाक लिए दूसरी शादी रचा रहा है और उसे व उसके परिवार को धोखा दे रहा है.

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि न तो किसी तरह की कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई और न ही उसे सूचित किया गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, सिगनेट होटल में विवाह की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी थीं. कार्ड में लिखे विवरण के मुताबिक दूल्हा जयकिशन और दुल्हन अंकिता के लग्न का शुभ मुहूर्त आज रखा गया था. दोनों परिवारों के रिश्तेदार और परिचित समारोह में पहुंच चुके थे. सुबह ही पहली पत्नी को सूचना मिली कि जयकिशन दूसरी शादी करने जा रहा है.सूचना मिलते ही वह अपने परिवारजनों और कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ होटल पहुंची.

होटल के अंदर प्रवेश करते ही उसने जयकिशन को आड़े हाथों लेते हुए जोरदार विरोध दर्ज कराया.कुछ ही देर में मामला इतना गंभीर हो गया कि होटल प्रबंधन को भी बीच-बचाव करना पड़ा और पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा. शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस के सामने स्पष्ट कहा कि “2021 से अलग रहने के बावजूद मैंने कभी तलाक नहीं दिया. बिना कानूनी प्रक्रिया के दूसरी शादी करना अपराध है.यह मेरे साथ धोखा है. मामले की गंभीरता को देखते हुए अरावली बिहार थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया.जयकिशन से प्रारंभिक पूछताछ की गई तथा दोनों पक्षों से बयान दर्ज किए गए.कानूनी विशेषज्ञों के मुताबिक, भारतीय दंड संहिता की धारा 494 के अनुसार पहली पत्नी के रहते बिना तलाक दूसरी शादी करना मान्य नहीं है, जिसके तहत आरोपी पर कार्रवाई संभव है.परिवारजनों और पुलिस की समझाइश के बाद विवाह की रस्में रोक दी गईं.

दुल्हन पक्ष हादसे से आहत दिखा और आरोप लगाया कि लड़के पक्ष ने जानकारी छिपाकर धोखाधड़ी की है.घटना के बाद सिगनेट होटल परिसर में घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. कई मेहमानों को वापस लौटना पड़ा.वहीं पहली पत्नी का कहना है कि वह न्याय की लड़ाई लड़ेगी और उसके साथ हुए अन्याय के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग करेगी.आरोपी स्वयं विजय मन्दिर थाने में तैनात है.

मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई पुलिस द्वारा की जाएगी.इस मामले में जब कांस्टेबल से बात की गई तो उसका कहना था कि जो दूसरे पक्ष द्वारा है उसे पर दहेज का मुकदमा दर्ज कर चलाया जा रहा है यहां पर हमारी कोई शादी नहीं हुई थी हम सिर्फ मिलने आए थे होटल में जो खाना था वह बना रह गया जो वरमाला थी वह पड़ी रह गई पुलिस ने फिलहाल इस विवाह को रोक दिया है आगे की जांच प्रक्रिया न्यायालय में चल रही है और न्यायालय तय करेगा आगे क्या फैसला होगा.