LokSabha Election Results 2024: चूरू से राहुल कस्वां तो नागौर से हनुमान बेनीवाल जीते, जानिए कौन-कौन उम्मीदवार जीते

जयपुर: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के मतों की गिनती जारी है. कुछ सीटों पर जीत का फैसला सामने आ चुका है. अभी कुछ सीटों पर फैसला आना बाकी है. राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हुए थे. जिसके परिणाम आज घोषित किए जा रहे है. चलिए आपको बताते किस लोकसभा सीट पर किस पार्टी के उम्मीदवार की जीत हुई है.

ये उम्मीदवार जीते:
-नागौर से हनुमान बेनीवाल जीते
-चूरू से कांग्रेस के राहुल कस्वां जीते
-चित्तौड़गढ़ से भाजपा के सीपी जोशी जीते
-उदयपुर से भाजपा के मन्नालाल रावत की जीते 
-जालौर-सिरोही सीट से भाजपा के लुंबाराम जीते 
-करौली-धौलपुर सीट से कांग्रेस के भजनलाल जाटव जीते 
-बारां-झालावाड़ से भाजपा के दुष्यंत सिंह की जीते 
-अजमेर से भाजपा के भागीरथ चौधरी की जीते 
-राजसमंद से भाजपा प्रत्याशी महिमा कुमारी जीतीं
-जयपुर शहर से भाजपा की मंजू शर्मा जीतीं 
-श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ सीट से कांग्रेस के कुलदीप इंदौरा जीते
-भरतपुर से कांग्रेस की संजना जाटव ने जीता चुनाव
-बीकानेर से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल ने दर्ज की जीत