VIDEO: मन की बात मोदी जी के साथ, पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय रामदास अग्रवाल के आवास पर हुआ आयोजन, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: मन की बात-मोदी जी के साथ को आज जयपुर में उस जगह देखा गया कहां कभी अटल और आडवाणी आ चुके है. परकोटे के किशनपोल बाजार के सोंखियो के रास्ते के चर्चित रामेश्वरम आवास में हुआ आयोजन यहीं बैठकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और विधि मंत्री जोगाराम पटेल ने मन की बात को सुना रामेश्वरम रहा बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष रामदास अग्रवाल का आवास इस घर ने आपातकाल का दौर देखा तो वही भैरों सिंह शेखावत को यही बैठकर सत्ता की रणनीति बनाते देखा. जनसंघ और भाजपा के नेताओं के पुराने नेताओं के लिए ये आवास यादगार और ना भूलने वाला है.

राजस्थान की रजनीति में रामदास अग्रवाल का नाम हमेशा चर्चा में रहा जब तो वो जीए ठीक इसी तरह उनका जयपुर शहर वाला आवास भी आज रामदास अग्रवाल इस दुनिया में नही है लेकिन उनका किशनपोल के सोंखियों के रास्ता में मौजूद रामेश्वरम आवास विरासत को बरकरार रखे हुए है. एक दौर था जब बीजेपी की सियासत इसी घर से चलती थी. एक दौर था जब अटल बिहारी बाजपेई और लाल कृष्ण आडवानी जब भी परकोटे में सभाएं करने आते थे तो उनके कदम इस आवास पर भी पड़ते थे. बीजेपी के लंबे समय तक राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रहे पूर्व राजसभा सांसद रामदास अग्रवाल के इसी आवास पर आज स्मृतियां जिंदा हुई जब बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, विधि मंत्री जोगाराम पटेल,सांसद मंजू शर्मा, पूर्व सांसद रामचरण बोहरा समेत प्रमुख नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना इस दौरान पूरा अग्रवाल परिवार मौजूद रहा और मौजूद रहे बीजेपी जयपुर शहर के नेता और कार्यकर्ता.

रामदास अग्रवाल को राज्य की सियासत में बड़े कद का नेता माना जाता रहा . वैश्य समाज के तो वो अंतरराष्ट्रीय नेता थे मगर राजस्थान में बीजेपी को खड़ा करने में उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता. लाल कृष्ण आडवाणी कई बार रामेश्वरम आवास पर आए संघ में अपने प्रचारक जीवन के दौरान आडवाणी ने जयपुर मे काफी वक्त बिताया था और जनसंघ को खड़ा किया था.  भैरों सिंह शेखावत का यहां आना जाना रहा जब वो राज्य के मुख्यमंत्री थे तब रामदास अग्रवाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर रहे .पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी यहां कई मर्तबा आई उनके अग्रवाल परिवार से आत्मीय संबंध रहे . बीजेपी के कई राष्ट्रीय नेता और आरएसएस के प्रमुख लोगों का रामेश्वरम से जुड़ाव रहा. अनेकों यादों को संजोए रामेश्वरम का सियासी इतिहास गुलाबी शहर की सियासत बखूबी जानती है. रामदास अग्रवाल के भाई मोहन दास अग्रवाल जयपुर शहर बीजेपी के अध्यक्ष रहे मोहन दास अग्रवाल भी हर दिल अजीज रहे और परकोटे में बीजेपी की मजबूती में उनका योगदान रहा. नरेंद्र मोदी के भी रामदास अग्रवाल से करीबी संबंध थे.

मन की बात कार्यक्रम के कारण राज्य बीजेपी का नेतृत्व रामेश्वरम आवास पर जुटा. मदन राठौड़ जानते है कि रामदास अग्रवाल की एक युग में दिल्ली से लेकर जयपुर तक की सियासत में तूती बोलती थी. दृढ़ता के प्रतीक रामदास अग्रवाल की सामाजिक ख्याति रही ना केवल अपने समाज बल्कि अन्य वर्गो के उत्थान के लिए उन्होंने काम किया. रामेश्वरम आवास उस बीजेपी को करीब से जानता है जिसने देश की बीजेपी पौधे से वटवृक्ष बनते हुए देखा है.