दौसाः मानपुर पुलिस ने हाईवे पर कार सहित 65 लाख लूट वारदात का खुलासा किया है. पुलिस ने वारदात कारित करवाने में सहयोगी 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपी बलवीर सिंह, परसोती उर्फ पुरुषोत्तम जाट व हरिओम जाट को गिरफ्तार किया. पुलिस ने घटना में लूटी यूपी नम्बर कार को भी बरामद किया.
कार चालक द्वारा अपराधियों को दी सूचना से लूट की घटना हुई. मानपुर CO दीपक कुमार, मानपुर SHO सुरेश कुमार, बालाजी SHO गौरव प्रधान, साइबर सेल और DST की गठित टीम ने कार्रवाई की.
#Dausa #सिकराय: मानपुर पुलिस ने हाईवे पर कार सहित 65 लाख लूट वारदात का किया खुलासा
— First India News (@1stIndiaNews) January 17, 2025
पुलिस ने वारदात कारित करवाने में सहयोगी 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपी बलवीर सिंह, परसोती उर्फ पुरुषोत्तम जाट.... #RajasthanWithFirstIndia #DausaNews @DausaPolice pic.twitter.com/jvex0ZGxtT