वाराणसी: भारत-मॉरीशस के बीच कई अहम समझौते हुए. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री की द्विपक्षीय वार्ता हुई. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि काशी में मॉरीशस के दोस्तों का स्वागत है. भारत-मॉरीशस सिर्फ पार्टनर नहीं परिवार है. भारत के बाहर पहला जन औषधि केंद्र मॉरीशस में है. भारतीय सदियों से मॉरीशस में रचे-बसे है. स्पेशल इकोनॉमिक पैकेज पर फैसला लिया. स्पेस, रिसर्च, विज्ञान के क्षेत्र में समझौते हुए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हमने द्विपक्षीय सहयोग की सभी पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की. क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचार साझा किए. मैं मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम को चागोस समझौता संपन्न होने पर बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये मॉरीशस की संप्रभुता की एक ऐतिहासिक जीत है.
भारत ने हमेशा उपनिवेशवाद और मॉरीशस की संप्रभुता की पूर्ण मान्यता का समर्थन किया है और इसमें भारत, मॉरीशस के साथ दृढ़ता से साथ खड़ा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस वर्ष हम सर शिवसागर रामगुलाम जी की 125वीं जयंती मना रहे हैं. वे केवल मॉरीशस के राष्ट्रपिता ही नहीं, बल्कि भारत और मॉरीशस के बीच अटूट सेतु के संस्थापक भी थे. उनकी यह जयंती हमें मिलकर अपने संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने की प्रेरणा देती है.