सुशील शर्मा समेत कई नेताओं ने ज्वाइन की बीजेपी, बोले- कांग्रेस की कुछ नीतियों से आहत

जयपुरः विपक्षी दल के नेताओं का लगातार बीजेपी में शामिल होने का दौर जारी है. कार्यकर्ताओं से लेकर दिग्गज नेता पार्टी का दामन थाम रहे है. इस कड़ी में आज पूर्व विधायक गंगाजल मील, हनुमान मील, हेतराम मील, मांगीलाल, सुशील शर्मा, महेश शर्मा, ताराचंद धायल, विक्रम परिहार, पृथ्वीराज चौहान, गजेंद्र सिंह, महेंद्र कुमार शर्मा, अशोक अवस्थी, मनोज लाल गुप्ता, वेद प्रकाश शर्मा, मुजीब, बुद्धिप्रकाश शर्मा सहित बड़ी संख्या में नेता शामिल हुए. 

अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा आज दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है. भाजपा ने हर घर नल से जल, हर घर शौचालय, किसान को सम्मान निधि दी है. आज हर व्यक्ति अपने घर में सुरक्षित महसूस कर रहा है. 

PCC उपाध्यक्ष सुशील शर्मा ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी ज्वॉइन की.  PCC चीफ डोटासरा को अपना इस्तीफा भेजा. उन्होंने कहा कि सनातन के विरोध में मैं नारे नहीं लगा सकता है. पार्टी के सनातन को लेकर स्टैंड पर असहज महसूस किया. सनातन विरोधी बयान को लेकर भी पार्टी ने कुछ नहीं किया. 

बता दें सुशील शर्मा प्रदेश के सीनियर एडवोकेट है. बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व AAG, प्रदेश कांग्रेस कमेटी में 10 वर्ष तक महासचिव पद पर रह चुके है. साथ ही जयपुर बार के सबसे युवा महासचिव और अध्यक्ष भी निर्वाचित हो चुके है.