जोधपुर: जोधपुर शहर के देवनगर थाना क्षेत्र में स्थित प्रथम पुलिया रोड पर उस समय हड़कंप मच गया, जब "रंग सागर" नामक एक रंग की दुकान में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आसमान में धुएं का गुबार छा गया.
सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया. आग की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
महापौर वनिता सेठ भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत कार्यों की निगरानी की. शुरुआती जानकारी के अनुसार, गोदाम में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील रसायन और रंग होने के कारण आग तेजी से फैली.
राहत की बात यह रही कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि की कोई सूचना नहीं है. फिलहाल आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा कारणों से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.