Rajasthan Weather Update: नौतपा से पहले तवे सी तपती धरती से लोगों के हाल बेहाल, प्रदेश के अधिकांश जिलों में 44 से 48 डिग्री के बीच पहुंचा पारा

जयपुर: राजस्थान में इन दिनों आसमां से आग बरस रही है. नौतपा से पहले तवे सी तपती धरती से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. प्रदेश के अधिकांश जिलों में 44 से 48 डिग्री के बीच पारा पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार इस बार गर्मी नये रिकॉर्ड बनाएगी.  

आगामी दिनों में 2 से 3 डिग्री तक पारा और चढ़ सकता है. इस बार 50 डिग्री सेल्सियस के पार गर्मी का पारा जाएगा. कल जैसलमेर बॉर्डर पर 50 डिग्री पारा पहुंच गया था. 

24, 25 और 26 मई को अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, पाली, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, नागौर में गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है.

तो वहीं जालोर, झालावाड़, भीलवाड़ा और अजमेर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अगले एक सप्ताह तक सीवियर हीटवेव यानी की चेतावनी है. हालांकि जून के पहले सप्ताह में हल्की राहत के भी आसार हैं.