मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का ब्यावर दौरा, आशापुरा माता धाम में सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती कार्यक्रम में करेंगे शिरकत

ब्यावरः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज ब्यावर दौरे पर रहेंगे. वो आशापुरा माता धाम में सम्राट पृथ्वीराज चौहान जयंती कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सीएम दोपहर 12 बजे राजकीय सनातन धर्म स्थित हेलीपैड पहुंचेंगे.  पृथ्वीराज चौहान जयंती समारोह समिति की ओर से सामूहिक विवाह सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जहां सीएम शामिल होंगे. 

मेहंदीपुर बालाजी धाम दौसा के महंत नरेश पुरी महाराज की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम में RSS के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम मुख्य वक्ता होंगे. सीएम के अलावा विहिप के केंद्रीय मंत्री उमाशंकर शर्मा, कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, सुरेश सिंह रावत बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे. 

ऐसे में सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. चप्पे चप्पे पर सुरक्षा जाब्ता तैनात किया गया है.