अयोध्याः मिल्कीपुर के इम्तिहान में कौन पास होगा. इसको लेकर फिलहाल सस्पेंस बना हुआ है. अयोध्या के मिल्किपुर में सोमवार को प्रचार का शोर थम चुका है. अंतिम समय तक भाजपा और सपा ने ताकत झोंकी है. वहीं भाजपा लोकसभा चुनाव में हार का हिसाब चुकता करना चाह रही है.
जबकि सपा ने भी 2027 चुनाव से पहले खुद को मजबूत दिखाने की कोशिश की. सपा से सीट छीनने के लिए भाजपा ने एड़ी चोटी का जोर लगाई. CM योगी और सपा प्रमुख अखिलेश ने FRONT में कमान संभाली थी. अब दोनों दलों में से किसको फल मिलेगा इसका पता तो 8 फरवरी को चलेगा.
गौरतलब है कि अवधेश प्रसाद मिल्कीपुर से ही विधायक थे. लेकिन उनके त्यागपत्र देने के बाद ये सीट खाली हुई थी. अब उनके बेटे यहां से सपा के टिकट से चुनाव लड़ रहे है. जहां अब भाजपा लोकसभा चुनाव में मिली हार का बदला लेना चाहती है.
मिल्कीपुर के इम्तिहान में कौन होगा पास ?
— First India News (@1stIndiaNews) February 4, 2025
अयोध्या के मिल्किपुर में कल थम चुका प्रचार का शोर, अंतिम समय तक भाजपा और सपा ने झोंकी ताकत...#FirstIndiaNews #Ayodhya @myogiadityanath @yadavakhilesh pic.twitter.com/BiIX9WIY5X