जयपुर: 17 नवम्बर को प्रस्तावित MO भर्ती परीक्षा को स्थगित किया गया है. बतौर नोडल एजेंसी राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) ने आदेश जारी किया है.
दरअसल, 1220 पदों पर भर्ती की RUHS प्रशासन को राज्य सरकार ने जिम्मेदारी दी. विवि प्रशासन ने 17 नवंबर की तिथि निर्धारित करते हुए तैयारियों को अंतिम रूप दिया था.
लेकिन इस दौरान नीट PG की काउंसलिंग के चलते भर्ती में पद खाली रहने का पेंच फंसा है. क्योंकि स्टूडेंट PG सीट्स के साथ ही मेडिकल ऑफिसर की सीट्स भी बुक कर लेंगे. पोस्टिंग होने के बाद वे ज्वॉइनिंग नहीं देंगे, जिससे भर्ती के पद फिर खाली रह जाएंगे.
#Jaipur: मेडिकल ऑफिसर भर्ती परीक्षा से जुड़ी बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) November 14, 2024
17 नवम्बर को प्रस्तावित MO भर्ती परीक्षा को किया स्थगित, बतौर नोडल एजेंसी राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का फैसला...#RajasthanWithFirstIndia #RajasthanGovernment #MedicalOfficerRecruitmentExam @RajGovOfficial… pic.twitter.com/sqvVoUhwex