मानसून 'शबाब' पर...राजधानी जयपुर समेत प्रदेश 'तरबतर', कल से लगातार सावन की झड़ी से मौसम हुआ गुलजार

मानसून 'शबाब' पर...राजधानी जयपुर समेत प्रदेश 'तरबतर', कल से लगातार सावन की झड़ी से मौसम हुआ गुलजार

जयपुर: मानसून 'शबाब' पर...राजधानी जयपुर समेत राजस्थान 'तरबतर' हो गया. मेघ मल्हार से गर्मी और उमस से राहत मिली,चेहरे खिले गए है. वहीं राजस्थान में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात भी है. बारिश के चलते विभिन्न हादसों में 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हो गई. 

हाड़ौती समेत दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग द्वारा चेतावनी जारी की गई. कोटा, अजमेर, उदयपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी और अतिभारी बारिश की संभावना जताई है,कहीं अत्यंत भारी बारिश के भी आसार है. दो दिन में पश्चिमी राजस्थान को मानसूनी बारिश की बोछार भिगोएगी. राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में 17 जुलाई से कमी हो सकती है.

सरदारशहर में लगी आज सावन की फिर वो झड़ी...मौसम ठंडा हुआ. अलसुबह से ही रुक रुक कर रिमझिम बारिश का दौर जारी है. तापमान 37 डिग्री से गिरकर दर्ज 26 डिग्री पर हुआ. वहीं आज मौसम विभाग के अनुसार रिमझिम बारिश का दौर जारी रहेगा. गर्मी और उमस से लोगों को बारिश से बड़ी राहत मिली. बोई गई फसलों के लिए बारिश का 60 प्रतिशत कोटा पूरा हुआ. तेज बारिश होने से तापमान में और गिरावट आ सकती है.

सावन के पहले सोमवार प्रदेशभर में मानसून रहा मेहरबान:

सावन के पहले सोमवार प्रदेशभर में मानसून मेहरबान रहा. 24 घंटे में सक्रिय हुए नए मानसूनी सिस्टम से जमकर बारिश हो रही है. हाड़ौती समेत दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. मौसम विभाग ने आगे के लिए भी चेतावनी जारी की है. कोटा, अजमेर, उदयपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में भारी और अतिभारी बारिश की संभावना जताई. कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश की भी संभावना जताई गई. दो दिन में पश्चिमी राजस्थान में मानसून पहुंचेगा. राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में 17 जुलाई से कमी होगी.