VIDEO: नए साल में 50 से ज्यादा IPS को प्रमोशन, 2000 बैच के 3, 2007 के 7 IPS को प्रमोशन, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: इस बार नए साल में पदोन्नत होने वाले आईपीएस अधिकारियों की संख्या 48 से 53 तक हो सकती है. इसके लिए कवायद शुरू हो गई है और सब कुछ ठीक रहा तो 50 से ज्यादा आईपीएस को नए साल में प्रमोशन का तोहफा मिलेगा. 

इस बार नए साल में पचास से ज्यादा आईपीएस को प्रमोशन का तोहफा मिल सकता है. 

पदोन्नति के इस बार के संभावित सोपान
2000 बैच के 3 आईपीएस बनेंगे आईजी से एडीजी

- 2000 बैच के 3 आईपीएस का महानिरीक्षक से अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस वेतन श्रंखला में होगा प्रमोशन.
- इनमें केन्द्र में होने से जहां उमेशचंद्र दत्ता और नवज्योति गोगोई को मिलेगा प्रोफार्मा प्रमोशन. 
- तो वहीं लता मनोज कुमार बनेंगी आईजी से एडीजी.

2007 बैच के 7 आईपीएस का होगा उप महानिरीक्षक से महा निरीक्षक पुलिस वेतन श्रंखला में प्रमोशन.
- इनमें से ममता राहुल,डॉ.अमनदीप सिंह कपूर,बारहट राहुल मानहर्दन और सत्येन्द्र कुमार केन्द्रीय और अन्य प्रतिनियुक्ति पर होने से मिलेगा उन्हें प्रोफार्मा प्रमोशन. 
- वहीं इस बैच के डॉ.रवि,कैलाशचंद्र बिश्नोई,रणधीर सिंह बनेंगे उप महानिरीक्षक से महानिरीक्षक. 

2011 बैच के 11 आईपीएस का होगा चयन से उप महानिरीक्षक वेतन श्रंखला में हुआ प्रमोशन.
- आनंद शर्मा,गौरव यादव,भुवन भूषण यादव,प्रहलाद सिंह कृष्णिया,राजन दुष्यंत, शंकर दत्त शर्मा, राजकुमार गुप्ता, राममूर्ति जोशी,अरशद अली आलोक श्रीवास्तव का चयन से उप महानिरीक्षक वेतन श्रृंखला में होगा प्रमोशन. 

2012 बैच के 13 आईपीएस का होगा कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन शृंखला से चयन वेतन श्रंखला में  प्रमोशन 
- राशि डोगरा डूडी,ममता गुप्ता,पूजा अवाना, जय यादव,अभिजीत सिंह, शांतनु कुमार सिंह,देवेन्द्र कुमार बिश्नोई,मारूति जोशी, विनीत कुमार बंसल,श्याम सिंह नारायण टोगस होंगे चयन वेतन शृंखला में प्रमोट. 
- इनमें आदर्श सिद्धू,किरण कंग सिद्धू केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर होने से उन्हें मिलेगा प्रोफार्मा प्रमोशन. 

2016 बैच के 5 आईपीएस का वरिष्ठ वेतन शृंखला से कनिष्ठ प्रशासनिक वेतन श्रंखला में होगा प्रमोशन.
- हर्ष वर्द्धन,अमृता दुहन,राजेश कुमार मीणा,रिचा तोमर,दिगंत आनंद होंगे प्रमोट. 

2021 बैच के 6 आईपीएस का कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन श्रंखला में होगा प्रमोशन
- निश्चय प्रसाद एम,प्रशांत किरण,हेमंत कलाल,बी.आदित्य,अभिषेक,मनीष कुमार का होगा कनिष्ठ से वरिष्ठ वेतन शृंखला में होंगे पदोन्नत. 
- वहीं आयुषी जैन,कांबले शरण गोपीनाथ,रोशन मीणा अभी अंडर ट्रेनिंग हैं लेकिन इसी वेतन शृंखला में प्रमोशन के हैं दावेदार . 
- यदि वे भी प्रमोट हुए तो 2021 बैच में 9 आईपीएस का होगा प्रमोशन. 

इसके साथ ही इस बार 1994 बैच के 5 आईपीएस एडीजी से डीजी बनाए जा सकते हैं. यदि यह प्रमोशन होता है तो इस बार 53 आईपीएस नए साल में प्रमोट होंगे.