माउंट आबू: अरावली के सबसे ऊंचे शहर का मौसम बदल गया है. बीते दो दिनों से बादलों की आवाजाही जारी है. बादलों की आवाजाही के चलते तापमान में बदलाव देखा जा रहा है. आज न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री रहने का अनुमान है. पूरे शहर में हल्का कोहरा छाया हुआ है.
लेकिन सर्दी का असर माउंट आबू में बरकरार है. चाय की थड़ियों के बाहर लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जतन कर रहे. आसमान से बादल छंटने के बाद फिर सर्दी अपना रूप दिखाएगी. फिर से न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू के नजदीक होगा. इस बार नवंबर में ही कड़ाके की सर्दी पड़ रही है. करीब 15 सालों का रिकॉर्ड टूटा है.