नायब तहसीलदार ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, भादरा उपखंड पर कार्यरत थे नरेंद्र साहू

नायब तहसीलदार ने की फांसी लगाकर आत्महत्या, भादरा उपखंड पर कार्यरत थे नरेंद्र साहू

हनुमानगढ़: हनुमानगढ़ के भादरा में नायब तहसीलदार नरेंद्र साहू ने फांसी लगाकर आत्महत्या की. नरेंद्र साहू भादरा उपखंड पर कार्यरत थे. सुबह तहसील परिसर स्थित सरकारी आवास में मृत पाए गए.

थाना अधिकारी हनुमान बिश्नोई, एसडीएम भागीरथ राव मौके पर पहुंचे. नायब तहसीलदार तारानगर तहसील के डाबड़ी गांव के निवासी थे. नरेंद्र साहू पिछले 1 वर्ष से भादरा में तैनात थे.

हनुमानगढ़ के भादरा से खबर: 
-नायब तहसीलदार नरेंद्र साहू ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
-भादरा उपखंड पर कार्यरत थे नरेंद्र साहू
-सुबह तहसील परिसर स्थित सरकारी आवास में पाए गए मृत
-थाना अधिकारी हनुमान बिश्नोई, एसडीएम भागीरथ राव पहुंचे मौके पर
-तारानगर तहसील के डाबड़ी गांव के निवासी थे नायब तहसीलदार
-पिछले 1 वर्ष से भादरा में तैनात थे नरेंद्र साहू