टोंक : नरेश मीणा प्रकरण में बेल केंसिलेशन मामले में टोंक SC/ST कोर्ट में आज प्रकरण को लेकर सुनवाई हुई. अंता में चुनावी व्यवस्तता के चलते नरेश मीणा कोर्ट में पेश नहीं हुए. नरेश मीणा के वकील एडोवकेट फतेहराम मीणा ने कोर्ट से समय मांगा.
नरेश मीणा की ओर से एडवोकेट फतेहराम मीणा ने मामले में बहस के लिए समय मांगा. साथ ही कोर्ट में नरेश मीणा के अंता से उपचुनाव लड़ने का हवाला भी दिया. कोर्ट ने नरेश मीणा के एडवोकेट को समय दिया.
#Tonk: नरेश मीणा प्रकरण में बेल केंसिलेशन मामला
— First India News (@1stIndiaNews) October 30, 2025
टोंक SC/ST कोर्ट में आज प्रकरण को लेकर सुनवाई, अंता में चुनावी व्यवस्तता के चलते नरेश मीणा नहीं हुए कोर्ट में पेश....#RajasthanWithFirstIndia #NareshMeena @NareshMeena__ pic.twitter.com/Ev3GEEEhFg
अब मामले में 18 नवंबर को अगली सुनवाई होगी. नगरफोर्ट थाना पुलिस ने SC/ST कोर्ट के स्पेशल PP के जरिए बेल केंसिलेशन को लेकर पत्र पेश किया था. समरावता प्रकरण को लेकर दर्ज FIR नंबर 166/24 में नरेश मीणा की जमानत निरस्त करने को लेकर पत्र दिया गया.