जयपुरः नरेश मीणा द्वारा SDM को थप्पड़ मारने से जुड़े प्रकरण को लेकर अब IAS एसोसिएशन भी मुखर हुआ है. IAS एसोसिएशन ने पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. IAS एसोसिएशन ने मुख्य सचिव सुधांश पंत को लेटर लिखा है. चुनाव उम्मीदवार द्वारा ड्यूटी पर तैनात SDM पर हमले की निंदा की. साथ ही एसोसिएशन ने की नरेश मीणा के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
सभी सरकारी अधिकारी-कर्मचारी संघ लामबंदः
सभी सरकारी अधिकारी-कर्मचारी संघों में जबरदस्त नाराजगी देखने को मिल रही है. सभी सरकारी अधिकारी-कर्मचारी संघ लामबंद हुए है. कार्यकारिणी और RAS अधिकारियों की बैठक में निर्णय लिए गए. कार्यकारिणी और RAS अधिकारियों ने गिरफ्तार नहीं करने पर अल्टीमेटम दिया है.
संपूर्ण राजकार्य का करेंगे बहिष्कारः
गिरफ्तारी नहीं होने पर पूरे प्रदेश में RAS अधिकारी पेन डाउन व नेट डाउन हड़ताल करेंगे. और संपूर्ण राजकार्य का बहिष्कार करेंगे. जयपुर में पदस्थापित सभी अधिकारी कल सुबह 10 बजे SSO भवन में उपस्थित होंगे. वहीं नगरपालिका प्रशासनिक सेवा परिषद, कानूनगो संघ ने RAS एसोसिएशन को समर्थन दिया है. समर्थन पत्र जारी करके आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
इसके बाद 15 नवंबर को फिर कार्यकारिणी की बैठक होगी. सभी RAS अधिकारी जिला स्तर व संभाग स्तर पर ज्ञापन देंगे. अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के नेतृत्व में संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देंगे. और अतिरिक्त जिला कलेक्टर के नेतृत्व में कलेक्टर को ज्ञापन देंगे.