चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुवार को चंडीगढ़ में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की. सीएम नायब सिंह सैनी ने बताया कि बैठक में ग्रामीण एवं कृषि क्षेत्र की मजबूती को लेकर विस्तृत चर्चा की.
सीएम सैनी ने बताया कि प्रदेश में ग्रामीण बुनियादी ढांचे,ग्रामीण भंडारण सुविधाओं,फूड पार्क और सामाजिक बुनियादी ढांचे के निर्माण में नाबार्ड के प्रयास सराहनीय हैं. नाबार्ड प्रदेश में ग्रामीण वित्तीय संस्थानों और ग्रामीण बैंकों के आधुनिकीकरण और सुदृढ़ीकरण में हमेशा अग्रणी रहा है.
आज चंडीगढ़ में राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर ग्रामीण एवं कृषि क्षेत्र की मजबूती को लेकर विस्तृत चर्चा की।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) January 16, 2025
प्रदेश में ग्रामीण बुनियादी ढांचे,ग्रामीण भंडारण सुविधाओं,फूड पार्क और सामाजिक बुनियादी ढांचे के निर्माण में नाबार्ड के… pic.twitter.com/uGWY0oKFT8
हरियाणा के मुख्यमंत्री सैनी ने बताया कि प्रदेश में KCC,HSG,JLG,FPO और OFPO जैसी विभिन्न नवीन परियोजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए नाबार्ड बधाई का पात्र है. हरियाणा को विकसित प्रदेश बनाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों का विकसित होना जरूरी है और गांव-गरीब के विकास के लिए प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार संकल्पबद्ध है. बैठक में कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा भी उपस्थित रहे.