जयपुरः नीरजा मोदी स्कूल में आज दोपहर 9 वर्षीय चौथी कक्षा की छात्रा अमायरा की स्कूल की चौथी मंजिल से गिरने पर मौत हो गई. अब मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस थाने में मामला दर्ज हुआ है. नीरजा मोदी स्कूल प्रबंधन और संबंधित शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
मृतका के पिता ने स्कूल प्रबंधन को बालिका की मौत का जिम्मेदार ठहराया है. पिता ने अपनी शिकायत में बात लिखी कि स्कूल प्रबंधन ने ना तो मुझे घटना की जानकारी दी. और स्कूल पहुंचने पर मुझे घटनास्थल भी नहीं दिखाया. इस मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाने की मांग है.
साथ ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाने की बात लिखी है. मानसरोवर थानाप्रभारी लखन खटाना मामले की जांच कर रहे है. वहीं अब मेडिकल बोर्ड से कल शव का पोस्टमार्टम होगा.