जेडीए की ओर से बनाई जाएगी नई SOP, रिंग रोड/सेक्टर रोड के लिए अवाप्ति के मामले होंगे शामिल

जयपुरः जमीनी मुआवजे के लंबित प्रकरणों को लेकर SOP बनाई जाएगी. जेडीए की ओर से नई SOP बनाई जाएगी. इन प्रकरणों के निस्तारण के लिए SOP बनाई जाएगी. रिंग रोड/सेक्टर रोड के लिए अवाप्ति के मामले शामिल होंगे. 

इनके लंबित जमीनी मुआवजे के प्रकरणों का निस्तारण कैसे हो. आपसी समझौते के तहत मुआवजे के प्रकरणों का निस्तारण कैसे हो. इसको लेकर SOP बनाने के लिए कमेटी गठित की है. JDC आनंदी के आदेश पर कमेटी गठित की गई है. 

जेडीए सचिव निशांत जैन की अध्यक्षता में कमेटी गठित की. कमेटी में निदेशक वित्त,निदेशक नगर आयोजना, उप निदेशक विधि,जोन 8 से 14 तक के सदस्य उपायुक्त हैं. अतिरिक्त आयुक्त भूमि कमेटी के सदस्य सचिव हैं. यह कमेटी 15 दिवस में SOP तैयार करेगी. साथ ही प्रकरणों के निस्तारण का कैलेण्डर भी तैयारी करेगी.