अब मंडियों में नहीं बिकेंगे गैर कृषि उत्पाद, कृषि विपणन विभाग ने जारी किए आदेश

अब मंडियों में नहीं बिकेंगे गैर कृषि उत्पाद, कृषि विपणन विभाग ने जारी किए आदेश

जयपुर: अब मंडियों में गैर कृषि उत्पाद नहीं बिकेंगे. कृषि विपणन विभाग ने आदेश जारी कर दिए है. मंडियों में बेचे जाने वाले गैर कृषि उत्पाद पर तत्काल रोक लगाई गई है. अब मंडियों में सिर्फ अधिसूचित और गैर अधिसूचित कृषि उपज व खाद्य पदार्थ बेचे जाएंगे.

दुकानों पर बिना अनुमति के बेचे जाने वाले अन्य खाद्य पदार्थ और वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाया जाएगा. मंडियों को कृषि संबंधी गतिविधियों तक सीमित रखने के लिए आदेश जारी किया गया है. ऐसे में ये निर्णय फुटकर दुकानों, बीज, कीटनाशक, बारदाना, पशु आहार और कृषि यंत्र के जारी किए लाइसेंस पर लागू होगा.