उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बोले, हरियाणा के 70 फीसदी गांव होंगे नशा मुक्त

उत्तर क्षेत्रीय परिषद की बैठक, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी बोले, हरियाणा के 70 फीसदी गांव होंगे नशा मुक्त

हरियाणा: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उत्तर क्षेत्रिय परिषद की बैठक में शामिल हुए. सीएम नायब सिंह सैनी ने बैठक के दौरान नशा तस्करी को रोकने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी साझा की. सीएम सैनी ने बताया कि हरियाणा सरकार ने इस वर्ष 70 प्रतिशत गांवों को नशा मुक्त करने का फैसला किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि हरियाणा में करीब 4700 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजा गया है. ये बैठक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई.

बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के अलावा हिमाचल, पंजाब, राजस्थान के सीएम और चंडीगढ़ के प्रशासक शामिल हुए. मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुख्ययंत्री नायब सिंह सैनी ने वर्चुअली हिस्सा लिया. इस बैठक के विषय में सीएम नायब सिंह सैनी ने X पर पोस्ट करते हुए जानकारी साझा की. उन्होंने लिखा कि केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह के अध्यक्षता में आयोजित उत्तरी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर क्षेत्रीय सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम में शामिल हुआ.

उन्होंने बताया सम्मेलन में ड्रग विनष्टिकरण पखवाड़े का शुभारंभ, NCB के भोपाल जोनल यूनिट के नए कार्यालय परिसर का उद्घाटन और MANAS-2 हेल्पलाइन के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में विस्तार की शुरुआत की गई. उन्होंने बताया 11 से 25 जनवरी 2025 तक चलने वाले ड्रग विनष्टिकरण पखवाड़े के दौरान ₹2411 करोड़ मूल्य के 44,792 किलोग्राम मादक पदार्थों का विनष्टिकरण किया जाएगा.