अब दो से ज्यादा संतान होने पर भी मिलेंगे प्रमोशन और अन्य लाभ, राजस्थान में बढ़ेगा रेलवे का नेटवर्क, भजनलाल कैबिनेट की बैठक में हुए अहम फैसले

जयपुरः भजनलाल कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. बैठके के बाद बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई है. उपमुख्यमंत्री डॉ.प्रेमचंद बैरवा, और मंत्री जोगाराम पटेल ने पत्रकार वार्ता की. डॉ.प्रेमचंद बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि RGHS कार्ड धारक और पेंशनरों की सालाना आउटडोर सीमा को 20 हजार से 30 हजार किया गया है. RGHS राजकीय उपक्रमों के कर्मियों की सालाना सीमा बढ़ाई गई है. 20,000 से 30,000 की सीमा की गई है. 

ग्रेच्यूटी की सीमा 20 से 25 लाख की गई है. कर्मचारियों की ग्रेच्युटी और डेथ बेनिफिट को 20 से बढ़कर 25 लाख किया गया है. 10 प्रतिशत बढ़ी दर से पारिवारिक पेंशन का लाभ मिलेगा. दो से अधिक संतान वालों को पदोन्नति का लाभ मिलेगा. 1 जून 2002 या इसके बाद चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को लाभ मिलेगा. दो संतान वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मियों को लाभ मिलेगा. 

राजस्थान में बढ़ेगा रेलवे का नेटवर्कः
जोगाराम ने कहा कि भजनलाल सरकार ने कर्मचारी कल्याण के सम्बंध में अनेक फैसले लिए. नाथद्वारा के पास का क्षेत्र रेल से वंचित था ऐसे में रेलवे को जमीन देने का अनुमोदन हुआ है. इससे राजस्थान में रेलवे का नेटवर्क बढ़ेगा. सौर ऊर्जा के जरिये दिन में किसान को बिजली उपलब्ध कराने का लक्ष्य है. भजनलाल सरकार 2025 तक हमारे काश्तकारों को दिन में बिजली देगी. हम बिजली उत्पादन में सरप्लस राज्य बनेंगे. विभिन्न बिजली कंपनियों को सौर ऊर्जा के जमीन आवंटन के फैसले लिए गए. 

रिन्यूएबल एनर्जी के लगेंगे पावर प्लांटः
कांग्रेस सरकार द्वारा 90 हजार करोड़ का घाटा हमारे ऊपर डाला गया था. बिजली के क्षेत्र में हमारे सुधार जारी है. सौर ऊर्जा, कुसुम योजना का दायरा बढ़ाया है. 3 हजार मेगावाट बिजली बढ़ाने की दिशा में काम शुरू है. रिन्यूएबल एनर्जी के पावर प्लांट लगेंगे. दहमी कलां में MSME के लिए भूमि आवंटन का अनुमोदन किया है. यहां टेक्नोलॉजी सेंटर स्थापित होगा. उद्योग, NOC आदि की ट्रेनिंग और जानकारी यहां मिलेगी. 

तबादला नीति लाने पर किया जाएगा विचारः 
प्रदेश में जल्द नई तबादला नीति लाई जाएगी. तबादलों को लेकर मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि तबादला जैसे विषय अलग तरह के हैं इसमें पारदर्शिता, निष्पक्षता होनी चाहिए. 2 विभागों ने ट्रांसफर पॉलिसी की रूप रेखा का प्रजेंटेशन दिया है. चिकित्सा व शिक्षा विभाग ने ट्रांसफर पॉलिसी की रूपरेखा का प्रजेंटेशन दिया है. इसमें सुझाव लेकर विचार करके तबादला नीति लाने पर विचार किया जाएगा. UPS को लेकर विचार जारी, लेकिन निर्णय नहीं हुआ है. जब भी पूरा विचार होगा, आपको बताएंगे.